पर्रादेह स्कूल की दीवार से गिरीं ईंट और प्लास्टर

इटारसी। ग्राम पर्रादेह के स्कूल में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल सोमवार को स्कूल के एक कक्ष का दरवाजा खोलते ही छज्जे और दीवार की ईंट भरभराकर गिर गयी। उस वक्त स्कूल का स्टाफ स्कूल में पहुंचा था। हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ और सौभाग्य से ईंट किसी पर नहीं गिरी। स्कूल स्टाफ ने उच्च अधिकारियो को घटना की सूचना दे दी है।
ग्राम पंचायत पर्रादेह, जिला होशंगाबाद के प्राथमिक शाला स्कूल में सोमवार को स्कूल समय में गेट खोलते ही छज्जे और दीवार की ईंटें बड़े हिस्से के साथ गिरीं। हालांकि यह दीवार का यह टुकड़ा किसी के ऊपर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्कूल टीचर व सरपंच कन्हैयालाल पटेल ने लिखित सूचना शिक्षा विभाग को दी थी। पिछले हफ्ते 25 जून को को कलेक्टर को भी जानकारी देकर मरम्मत की मांग की थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकरियों ने भी देखकर भी अनदेखा किया। अधिकारियों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। सरपंच श्री पटेल ने कहा कि यहां किसी प्रकार का बड़ा हादसा होता है तो शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी एसएस पटेल और जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य जिम्मेदार रहेंगे। सरपंच श्री पटेल का कहना है कि स्कूल के अध्यापक ने उनको जानकारी दी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर देखा। सरपंच ने कहा कि वे जल्द ही वे शिकायत करके कार्य को पूरा कराएंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई में परेशानी न हो।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!