इटारसी। सेंट जोसेफ स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा पर्ल पोपली पिता दिलीप पोपली ने 94 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। पर्ल समाजसेवी तरुण पोपली की भतीजी है। सीपीई के छात्र सुयश पिता संजय रघुवंशी ने सीबीएसई दसवी की परीक्ष में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किये। सुयश के पिता सिटी पुलिस में एएसआई के पद पर पदस्थ हैं।