पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में जांच, कई खामियां मिलीं

इटारसी। राप्तीसागर में फूड प्वाइनिंग की घटना के बाद रेलवे ने इसे गंभीरता से लेकर ट्रेनों की पेंट्री कार की जांच प्रारंभ कर दी है। इसी तारतम्य में स्टेशन प्रबंधक ने दरभंगा से एलटीटी जा रही पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में खाने-पीने के सामान की जांच की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आयी।
ट्रेनों में खाने का बिल नहीं दिया जाता है और खानपान रेट लिस्ट भी छिपाकर रखी जाती है। खानपान सामग्री भी बिना दास्तानों के बनाई जाती है। सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं रहती है। यह बात तब सामने आयी जब राप्तीसागर में फूड पाइनिंग की घटना के बाद ट्रेनों की जांच की गई। स्टेशन प्रबंधक एसके जैन, डीसीआई बीएल मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक एसके साहू अचानक पवन एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का निरीक्षण करने पहुंचे। पेंट्रीकार के अंदर घुसते ही रेलवे अधिकारियों की टीम ने जांच शुरू कर दी। पेंट्रीकार में बिना दास्ताने काम कर रहे वेंडर हड़बड़ा गए और पेंट्रीकार में फैली अव्यवस्था को ठीक करने लगे। पेंट्रीकार में कीड़े लगे आलू मिले और बिना ग्लब्स के सब्जी काटते वेंडर को देख स्टेशन प्रबंधक भड़क गए और कहा ऐसे सड़े हुए आलू का इस्तेमाल करते हो। इसे खाने से यात्रियों की तबीयत बिगड़ेगी। स्टेशन प्रबंधक ने मैनेजर मनोज कुमार से पेंट्रीकार के अलग-अलग कमियों को लेकर फटकार लगाते हुए सुधार रखने की चेतावनी दी। स्टेशन प्रबंधक जैन ने कहा निरीक्षण प्रतिवेदन बनाकर मंडल कार्यालय को भेजा जाएगा। अन्य ट्रेन की पेंट्रीकार व स्टेशनों के स्टालों के भी खानपान सामग्री की जांच होती रहेंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!