इटारसी। वाल्मिकी व्यायाम शाला के तत्वावधान में रविवार को यहां गांधी मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में देश के कई नामी पहलवानों ने दांव लगाकर कुश्ती जीतने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के साथ ही महाराष्ट्री दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित देश के कई राज्यों के नामी पहलवानों ने अपनी कला दिखाई।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने बाल्मिकी और हनुमानजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पूजा के साथ किया। मैदान पर दंगल देखने हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे।