पहली बारिश में बस स्टैंड में भराया पानी

इटारसी। पिछली रात तेज बारिश के बाद जब सुबह बस स्टैंड के पास के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे तो दुकानों के सामने बस स्टैंड के पूर्वी प्रवेश द्वार पर पानी भरा देखकर चिंतित हो गए। दरअसल, बस स्टैंड पर जब सीमेंटीकरण हुआ था तो इस प्रवेश द्वार के सामने का बड़ा हिस्सा छूट गया और सारा पानी इसी निचले हिस्से में जमा होने लगा। व्यापारियों को चिंता इस बात की है कि अब बारिश के चार महीने इन्हीं हालात में गुजारने होंगे।
रविवार को बस स्टैंड की सुबह कुछ इस दृश्य से दुकानदार, यात्रियों और बस, टैक्सी संचालकों को परेशानी के साथ चिंता बढ़ी है। चिंता यह है कि अब ये समस्या आने वाले 4 महीने उस हर दिन होगी जब तेज बारिश होगी और यहां पानी भरेगा। यहां निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से काफी देर पानी भरा रहेगा। यहां कार्यरत बस और टैक्सी संचालकों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा रोजाना बस मालिकों से 30 रुपए की रसीद काटी जाती है, पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!