पहले 50 हजार की रसीद दी, फिर काटकर किया 25 हजार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शहर के एक फर्नीचर व्यापारी ने वन विभाग के बानापुरा के अफसरों पर 25 हजार की कथित धोखाधड़ी और अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। मामले की शिकायत करने वह आज दोपहर में पुलिस थाना इटारसी भी पहुंचा था। उसका कहना है कि ताकू काष्ठागार में उसने नीलामी में लकड़ी खरीदी के बाद एमडी की राशि 50 हजार रुपए जमा की और कुछ काम से इटारसी आ गया। दोपहर बाद इटारसी रेंज आफिस में उसे जीएस राय का फोन आया जिन्होंने कहा कि साहब बुला रहे हैं। यहां पहुंचने पर उससे 50 हजार की रसीद मांगकर उसे 25 हजार करके देने लगे। उसने 25 हजार की रसीद लेने से इंकार कर दिया। पीडि़त दुकानदार का कहना है कि वह डीएफओ और अन्य उच्च अधिकारियों के पास भी अपनी शिकायत लेकर जाएगा।
पुलिस थाने में अपने कागजात लेकर टीआई से मिलने पहुंचे बजरंगपुरा स्थित साईं फर्नीचर मार्ट के संचालक राकेश चौधरी ने कहा कि ताकू काष्ठागार में उसने नीलामी में लगभग 1 लाख 13 हजार की लकड़ी खरीदी थी। इसके बाद एमडी की राशि 50 हजार रुपए जमा की और कुछ काम से वापस इटारसी आ गया। यहां उसके पास इटारसी रेंज आफिस से एक फोन आया जो जीएस राय ने लगाया था। उसको कहा गया कि साहब बुला रहे हैं, जब वह आफिस पहुंचा तो उससे 50 हजार की रसीद मांगी। उसने रसीद दे दी तो उसमें 50 हजार की जगह हाथ से काटकर उसे 25 हजार करके उसे देने लगे। उसने रसीद लेने से इनकार कर दिया तो उसके साथ अधिकारी बेहद अभद्रता से पेश आए। उसने कहा कि उसने 50 हजार जमा किए हैं, 25 हजार की रसीद नहीं लेगा। राकेश ने सिवनी मालवा के रेंजर एसके गूर्जर पर कथित अभद्रता और गाली-गलौच का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसके गूर्जर को उनका पक्ष जानने के लिए फोन लगाया तो उन्होंने लगातार कॉल के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया जबकि एसडीओ योहन कटारा का नंबर बंद मिला।

इनका कहना है…!
हमें इस तरह की घटना की सूचना जरूर मिली है, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं आयी है। यदि लिखित शिकायत आती है तो उसकी जांच करायी जाएगी।
विजय सिंह, डीएफओ होशंगाबाद

error: Content is protected !!