इटारसी। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनों की समस्याओं के निराकरण करने, उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने, प्रशासन व शासन को ग्रामीण नागरिकों के करीब लाने, प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मंशा को लेकर प्रदेश सरकार का एक अभिनव प्रयास है, आपकी सरकार आपके द्वार। शनिवार को जिले के अधिकारियों की पूरी टीम केसला ब्लाक में ग्रामीण के द्वार पर पहुंची थी।
होशंगाबाद जिला मुख्यालय से कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी के नेतृत्व में अधिकारियों की बस आज सुबह 8 बजे जिला पंचायत प्रांगण से विकासखंड केसला के लिए रवाना हुई। लगभग सुबह 9.30 बजे बस केसला पहुंची। यहां से तहसील स्तरीय अधिकारियों का दल भी साथ होकर ग्राम नया भाड़भूड़ 10 बजे पहुंचे और घर-घर जाकर संपर्क किया। आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। यहां पर कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया और उनसे रूबरू चर्चा की। कलेक्टर ने शिक्षकों को समझाईश दी कि शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर अच्छा करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को बलराम धानकर एवं रामवीर सिंह को निलंबित करने की कार्यवाही के निर्देश दिये। कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याएं जानी।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्यत: रोड, नाली, पेंशन, विकलांगता प्रमाणपत्र, पट्टे आदि अनके समस्याएं बताई। कलेक्टर ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। ग्राम नया रतिबंदर में भी आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और चौपाल लगाई और ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी। कलेक्टर के साथ अधिकारियों का दल वापस केसला आया और दोपहर लगभग 3 बजे से मंगल भवन केसला कार्यालय में लगे शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि केसला ब्लॉक के प्रत्येक गांव में 25 हजार तक के बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे शादी समारोह या कोई अन्य सार्वजनिक कार्यों में उनका उपयोग हो सकेगा। अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को 1 क्विंटल अनाज, बच्चों के जन्म पर 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। किसी भी आदिवासी ने बाहर किसी भी व्यक्ति से ऋण भी लिया है तो उसको भरने का कार्य भी सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण में जो अधिकारी रूचि नहीं लेता है उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजनांतर्गत 4 हितग्राहियों को 1-1 लाख के प्रमाणपत्र सौंपे। कलेक्टर ने एनजीओ द्वारा संचालित मशरूम व मशरूम के अचार केन्द्र का भी अवलोकन किया। शिविर में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसडीएम इटारसी हरेन्द्र नारायण, विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व विधायक विजय दुबे काकू भाई, जिला पंचायत सदस्य तारा बाई, रमेश बामने, कपिल फौजदार व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।