होशंगाबाद। ग्राम पालनपुर से ग्राम बड़ोदिया कला पहुंच मार्ग की दूरी 3 किलोमीटर है जो कि बहुत जर्जर हो चुका है। इस जर्जर रोड से निकलने में प्रतिदिन ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पालनपुर से बड़ोदिया कलॉ मार्ग की बदहाली का खामियाजा ग्रामीणों को भोगना पड़ रहा है। हर रोज यहां ग्रामीण किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे हैं। सड़क की हालत और हर रोज हो रहे हादसों से परेशान ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे यहां आकर सड़क की हालत देखें और इसमें सुधार करें, अन्यथा ग्रामवासी इस रोड पर धान लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तालनगरी से ग्राम सांवलखेड़ा लगभग 11 किलोमीटर की स्थिति भी बहुत खराब है। ग्राम पालनपुर के पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया की रोड पर चलना मुश्किल है। यहां पता ही नहीं चलता है कि रोड में कहां गड्ढा है, इसलिए रोज दुर्घटना हो रही है।