पांच घंटे बाद खेड़ा पर मिला फाल्ट, चालू करते फट गया इंशुलेटर

इटारसी. शाम 4 बजे से लगातार आधे शहर को बिजली नहीं मिली. कारण था, 33 केवी लाइन में फाल्ट था. पांच घंटे की तलाश के बाद खेड़ा पर फाल्ट मिला. करीब सवा नौ बजे उसमें सुधार करके बिजली लाइन चालू की तो इंशुलेटर फट गया और फिर लाइट आने की उम्मीद पर पानी फिर गया.
आज शाम बूढ़ी माता सब स्टेशन से जुड़े मालवीयगंज फीडर के 33 केवी लाइन में कोई फाल्ट आया और बिजली गुल हो गई. शाम करीब 4 बजे मालवीयगंज फीडर से विद्युत सप्लाई बंद हो गई. इससे मालवीयगंज, सूरजगंज, सिंधी कालोनी, देशबंधुपुरा, भारत टाकीज क्षेत्र, आसफाबाद, बालाजी मंदिर क्षेत्र, ग्राम सोनासांवरी, मेहरागांव, नाला मोहल्ला, पंजाबी मोहल्ला, गांधीनगर, नेहरुगंज, लक्कडग़ंज, ईदगाह जैसे क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप रही. रात करीब 9 बजे जेई वैभव शर्मा ने काल रिसीव करके बताया कि फाल्ट मिल गया है और जल्द ही लाइन चालू कर दी जाएगी. रात 10 बजे डीई समीर शर्मा ने बताया कि फाल्ट मिलने के बाद लाइन चालू भी की गई लेकिन फिर फाल्ट हो गया. अब लाइन सुधार में करीब एक घंटे और लग सकता है.

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!