पाइप लाइन में गड़बड़ी, नहीं हुई पेयजल सप्लाई

इटारसी। धौंखेड़ा जल आपूर्ति पाइप लाइन में आयी गड़बड़ी के कारण आज शहर के बड़े हिस्से में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी है। नगर पालिका के सूत्रों के अनुसार न्यास कालोनी के अलावा लाइन क्षेत्र में भी पेयजल सप्लाई बाधित होने से पेयजल टैंकरों से सप्लाई किया गया।
भीषण गर्मी के साथ ही पेयजल सप्लाई भी प्रभावित होने लगी है। गुरुवार को शहर के बड़े हिस्से में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी। कारण यह था कि धौंखेड़ा से आने वाली पाइप लाइन में खराबी आ गयी थी। इसके कारण न्यास कालोनी, लाइन क्षेत्र, बाजार एवं सूरजगंज क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी। बताया जाता है कि बुधवार को ही पाइप लाइन में खराबी आ गयी थी जो गुरुवार को दोपहर तक ठीक नहीं हो सकी थी। नगर पालिका के जल अमले ने इन क्षेत्रों में लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी के टैंकर भेजे थे। नगर पालिका के जल कार्य विभाग के संजय दुबे ने बताया कि पाइप लाइन का बाल्व स्लिप हो गया था। इसलिए सुबह पानी की सप्लाई रुक गयी थी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पानी की सप्लाई सुचारू हो जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!