इटारसी। पीने के लिए पानी नहीं मिलने पर एक पार्षद पति को वार्ड के कुछ युवकों से गाली गलौच के साथ ही जान से मारने की धमकी मिली है। यही नहीं पार्षद के बेटे के साथ भी इसी तरह का व्यवहार किया गया है। घटना की शिकायत थाने में की गई है। मामला 2 जून का है, पुलिस ने आरोपियों पर झूमा-झटकी और धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी में पार्षद श्रीमती शशि चौहान के पति नरेश चौहान के साथ रात 8 बजे मोहल्ले के ही बद्री उर्फ प्रभात तथा राजा पुत्र दीपसिंह ठाकुर द्वारा गाली गलौच, झूमा-झटकी और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस को की गई है। आरोपियों ने यह कहते हुए किया कि तुम हमें पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हो। इस बात को लेकर विवाद किया और मामला गाली गलौच से झूमा झटकी तक पहुंच गया।