पानी ने बंद की बिजली, प्लेटफार्म पर रुक गई ट्रेन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ट्रेनों में भरे जाने वाले पानी ने आज दोपहर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर ड्रायवर लॉबी के सामने एक ट्रेन को रोक दिया। दरअसल, ट्रेनों में वाटरिंग में काम आने वाले पाइप की मरम्मत के दौरान बाल्व खुलने से पानी का फव्वारा ओएचई तक जा पहुंचा और लाइन में फाल्ट आ गया। इस दौरान संपूर्ण स्टेशन क्षेत्र की ओएचई बंद हो गयी। कुछ देर की मरम्मत के बाद व्यवस्था सुचारू हुई तो ट्रेन को आगे रवाना किया। इस कवायद में ट्रेन करीब दस से पंद्रह मिनट देरी से रवाना हो सकी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस आकर रुकी थी। इसी दौरान गर्मी की तैयारियों के लिए वाटरिंग की लाइन में मरम्मत कार्य चल रहा था। ठेकेदार के कर्मचारी यहां बाल्व की मरम्मत कर रहे थे कि बाल्व अचानक खुल गया और पानी प्रेशन से ओएचई लाइन तक चला गया। ओएचई से पानी के छूते ही जोरदार आवाज हुई और ओएचई बंद हो गई। इस दौरान प्लेटफार्म एक पर खड़ी पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस के इंजन का पेंटो भी चालक ने नीचे उतार लिया। घटना के कारण अन्य प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों को भी सप्लाई नहीं मिल सकी।
जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर सुधार कार्य प्रारंभ किया और करीब पंद्रह मिनट में व्यवस्था सुचारू कर ली गई। सूत्रों ने बताया कि पानी सप्लाई बंद करके व्यवस्था में सुधार किया गया था। सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी। बाल्व से पानी उछलने के साथ ही आटो सिस्टम होने से ओएचई बंद हो गई, अन्यथा नीचे पाइप में सुधार कार्य कर रहे कर्मचारी भी करंट की चपेट में आ सकते थे।

error: Content is protected !!