इटारसी। पारिवारिक जमीन जायदाद विवाद को लेकर चल रहे आपसी मनमुटाव के बाद रविवार को दोपहर 12 बजे नाराज भतीजों ने निहत्यों चाचा से गाली गलौच फिर उसकी तथा उसे बचाने आयी उसकी पत्नी और बेटी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना में चाचा बृजेश पटैल और उसकी पत्नी तथा बेटी बुरी तरह से घायल हो गए। मामला रैसलपुर का है।
पुलिस ने संघर्ष में घायल बृजेश पटेल, उसकी पत्नी गीता तथा बेटी शिवानी का उपचार कराया। इसके बाद सिटी थाने में सभी घायलों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी भतीजे मुकेश पटैल, नीलेश पटेल और फूलवती बाई के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं घायलों को आपस उनके घर भेज दिया है। घायल बृजेश ने ने बताया कि पारिवारिक जमीन का विवाद है। उसकी के कारण भतीजों ने उसके पूरे परिवार को डंडों से मारा और गंभीर रूप से घायल कर दिया।