पालकों ने स्थापित किए सम्मान

पालकों ने स्थापित किए सम्मान

इटारसी। जेएम कम्प्यूटर द्वारा जेएम सोशल एन्ड एजुकेशन सोसायटी के तत्वावधान में 5 शिक्षकों का सम्मान किया है। इस सम्मान समारोह में माखनलाल चतुर्वेदी विवि के पत्रकारिता विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष कमल दीक्षित मुख्य अतिथि थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। संस्था की दीपाली यादव ने सरस्वती वंदना की। सम्मान समारोह में जीनियस प्लानेट स्कूल के अभिभावकों द्वारा स्थापित जीनियस अवार्ड मोनिका डिगरसे, स्व. सुधीर मिश्रा की स्मृति में सुश्री मृदुला मिश्रा एवं श्रीमता मनीता द्वारा स्थापित कर्मरत्न अवार्ड अनिल मालवीय, स्व. केहर सिंह सैनी एवं लक्ष्मी सैनी की स्मृति में सर्वजीत सिंह सैनी द्वारा स्थापित गुरूकृपा अवार्ड चंद्रेश मालवीय, जेएम कम्प्यूटर के संचालक मो. जाफर सिद्दीकी द्वारा स्थापित माखनलाल चतुर्वेदी अवार्ड दीपक दुबे तथा स्व. डॉ. केसी सचान की स्मृति में सुनील सचान द्वारा स्थापित शिक्षा रत्न अवार्ड शाहिदा खान को दिया गया। आयोजन में जीनियस प्लानेट स्कूल के अभिभावक अनिल मालवीय एवं चंद्रेश मालवीय गांव के सरकारी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने कहा कि वर्तमान में शिक्षक एवं गुरू में बहुत अंतर हो गया है। गुरू छात्र को अपने जैसा बनाने का प्रयास करते थे और अपने छात्र के अंदर तक अपनी शिक्षा की छाप छोड़ते थे, जबकि आज के समय का शिक्षक अपनी शिक्षा तो अपने छात्रों को दे देता है, लेकिन इस बात से कोई सरोकार नहीं होता कि छात्र ने कितना ज्ञान प्राप्त किया। यह सब कुछ बदलते हुए परिवेश और स्पर्धा के चलते हुआ है। अत: हो सके तो शिक्षक और अभिभावक दोनों ही बच्चों को रट्टू तोता न बनाएं कामयाबी के पीछे न दौड़ाएं बल्कि अपने छात्र को काबिल बनाने के लिये हरसंभव प्रयास करें।
संस्था संस्थापक सदस्य मो यूनिस सिद्दीकी एवं संचालक मो. जाफर सिद्दीकी, मनिता सिद्दीकी ने श्री दीक्षित का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सुनील सचान, सर्वजीत सिंह सैनी, चंचल पटैल, स्वरूप सिंह राजपूत तथा जेएम कम्प्यूटर एवं जीनियस प्लानेट स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था। राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह का समापन हुआ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!