पिपरिया का बोलकर इटारसी भेजा कार्रवाई करने

इटारसी। रेत माफिया के खिलाफ जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक ओवरलोड डंपर जब्त किए हैं। ये डंपर पुरानी इटारसी स्थित सूखा सरोवर मैदान पर पुलिस की निगरानी में खड़े किए गए हैं। देर रात करीब 2 बजे इटारसी एसडीएम और होशंगाबाद पुलिस लाइन के बल की संयुक्त टीम ने इटारसी रोड पर 4 अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए रेत परिवहन करते 29 ओवरलोड डंपरों को जब्त कर पुरानी इटारसी चौकी के सामने सूखा सरोवर मैदान पर और सिटी थाने में खड़ा किया है। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार ओवरलोड रेत परिवहन की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद कार्यवाही को लेकर अचानक कल रात 11.30 बजे एसपी अरविन्द सक्सेना और एसडीएम हिमांशु चंद्र के बीच बातचीत में रणनीति बनी और एसपी ने लाइन से 20 पुलिस कर्मियों और 4-5 टीआई स्तर के पुलिस कर्मियों को देर रात कार्यवाही के आदेश दिए। ओवरलोड रेत डंपरों पर कार्यवाही सुबह तक चली।
गोपनीय रखी पूरी योजना
रेत माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई को गोपनीय रखा गया था। जब पुलिस बल को आदेश मिले तो उनको पिपरिया जाने की जानकारी थी। बाद में कार्यवाही के लिए इटारसी भेजा गया। कार्यवाही के दौरान सबसे बड़ी बात यह रही की कार्यवाही एक स्थान पर खड़े होकर नहीं की गई। बल ने अलग-अलग स्थानों पर ओवरलोड डंपरों पर कार्यवाही की ताकि डंपर चालकों को कार्यवाही की भनक नहीं लगे। डंपरों को भी तुरंत जब्त कर थाने पहुंचाया। संयुक्त कार्यवाही के दौरान इटारसी रोड से 29 डंपरों को जब्त कर थाने खड़ा किया है। कार्यवाही के बाद माइनिंग विभाग को आगे की कार्यवाही के लिए सूचना दी गई है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!