इटारसी। इंदिरानगर नया यार्ड इटारसी एयरटेल टावर के पास शुक्रवार 18 अगस्त 2017 को दोपहर 1 बजे धमाकेदार आवाज आयी और धमाके के बाद बिजली उपभोक्ताओं के महंगे उपकरण जल गए। उक्त घटना बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एवं मेंटेनेंस समय पर ना होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस पथरोटा में एई विनोद चौधरी से मुलाकात कर उन्हें बताया कि बिजली कंपनी के मेंटेनेंस के कारण एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है जिसके कारण हमारे घरों के बिजली उपकरण जल गए हैं। यह क्षति बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस करने से पूर्व कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं दी गई थी, अत: इसकी क्षतिपूर्ति बिजली विभाग ही करे. यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हम उपभोक्ता फोरम में शिकायत करेंगे। हम लोग बिजली कंपनी द्वारा सभी नियमों एव निर्धारित दरों के अनुसार समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं। श्री चौधरी ने बताया कि क्षतिपूर्ति संबंध में विभाग की कोई योजना नहीं है। लेकिन उक्त आवेदन को उच्च अधिकारी तक समस्या के समाधान हेतु रखा जाएगा। आवेदन देने नया यार्ड विकास समिति सदस्य दिनेश कामले, प्रहलाद निकम, मुकेश चौरे एवं प्रभावित उपभोक्ता उज्ज्वल सोलंकी, सदाशिव कामले, अनिल अधिकारी, सुखराम बरखने, फूलचंद पवार, यशोदा मेहरा, सुभाष सिंह ठाकुर, रामदास बकोरिया, नवल किशोर, हरिप्रसाद कटारे, देवाराम मालवीया, दारासिंह रालपूत, रामभरोस उटवार आदि उपस्थित थे।