इटारसी। रात करीब साढ़े 11 बजे पुरानी इटारसी में दो गुटों में झगड़े के बाद दो हवाई फायर होने की खबर थी। सूचना के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। इधर टीआई विक्रम रजक ने गोली चलने जैसी घटना से साफ इनकार करके कहा है कि मामूली झड़प और मारपीट की घटना हुई है। मामले में आकाश नामक युवक की शिकायत पर अस्सू नामक युवक पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गोली चलने की खबरें केवल अफवाह है, इसमें सच्चाई नहीं है। बता दें कि पुरानी इटारसी में दो गुटों में झगड़े और गोली चलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सूचनाओं में बताया जा रहा है कि भीड़ में किसी ने गोली चलायी है, जिससे कई लोग बाल-बाल बचे हैं, हालांकि टीआई श्री रजक इससे इनकार कर रहे हैं।