इटारसी। शहर के नई गरीबी लाइन स्थित हनुमान मंदिर के पास मंगलवार की रात एक युवक पर पुरानी रंजिशवश दूसरे युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की बतायी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हनुमान मंदिर के पास रहने वाले जगदीश गोहिया पिता अमृत लाल अपने घर के पास खड़ा था कि इसी मोहल्ले का राकेश माहुरिया नामक युवक आया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके सीने में चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद घायल जगदीश ने मोहल्ले के लोगों के साथ पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी और अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 294, 324, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग लापता
इंद्रपुरा की एक नाबालिग मंगलवार की दोपहर से घर से लापता है। उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग 2 मई की दोपहर करीब 3 बजे घर से लापता हुई है। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।