इटारसी। सर्प मित्र अभिजीत यादव ने आज केसला स्थित एक पुराने मकान से करीब चार फुट लंबा अजगर पकड़ा है। आज दोपहर करीब 3 बजे ग्राम केसला से ओम प्रकाश व्यास ने सूचना दी थी कि ग्राम केसला में उप स्वास्थ्य केंद्र के पीछे बने पुराने केंद्र में एक अजगर दिखाई दे रहा है। वन विभाग के रेंजर लखन लाल यादव के निर्देशन में अभिजीत यादव अपने साथी किशन कंठेले ने वहां पहुंचकर रूम की खिड़की पर बैठे उस अजगर प्रजाति के सांप को पकड़ा जो करीब 4 फुट लंबा था। उसे सुरक्षित पकड़ कर तवानगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है।