पुलवामा के शहीदों को दी कविता से श्रद्धांजलि

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कवि भवानीप्रसाद मिश्र की पुण्यतिथ पर ईश्वर रेस्टॉरेंट में एक कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नर्मदांचल की माटी में जन्मे कवि भवानी प्रसाद मिश्र के स्मरण दिवस पर स्थानीय और बाहर से आए कवियों ने काव्यपाठ किया।
सतपुड़ा के घने जंगल, ऊंगते, अनमने जंगल।। जैसी रचना के रचयिता कवि भवानीप्रसाद मिश्र के पुण्य स्मरण दिवस पर बुधवार को अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं लोक सृजन संस्था ने ईश्वर रेस्टॉरेंट में साहित्यिक कार्यक्रम किया जिसे पुलवामा के शहीदों को कविता का प्रणाम नाम दिया गया था। मुख्य अतिथि गीतकार विनोद निगम ने अपनी रचनाओं में भवानी प्रसाद मिश्र को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हास्य कवि बृजकिशोर पटेल ने आज ओज से भरी कविता सुनाई और पुलवामा के शहीदों को याद किया। बाबई से आयी कवयित्री कीर्ति वर्मा ने सरस्वती वंदना पेश की। साहित्य समारोह में प्रसिद्ध व्यंग्यकार सुरेश उपाध्याय, गीतकार रामकिशोर नाविक, कश्मीर सिंह उप्पल, राजकुमार दुबे, सुरेश चिमानिया, सुनील दुबे, अविनेश चंद्रवंशी, गुलाब भूमरकर सहित स्थानीय कवि मौजूद थे।

error: Content is protected !!