होशंगाबाद। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शहर के बालागंज क्षेत्र से ही करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब, बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। एसपी अरविंद सक्सेना और सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी भी मौके पर थे। एसपी ने कहा, ऐसी कार्रवाई लगातार चलेंगी। श्री सोनी के अनुसार इस तरह की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।