पुलिस और प्रशासन की निगरानी में हो रही मूंग खरीदी

इटारसी। किसानों द्वारा मंडी के सामने एनएच रोकने के बाद प्रशासन किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं दिखता है। अब मंडी परिसर में मूंग की खरीदी अधिकारी अपनी उपस्थिति में करा रहे हैं। समिति की मजबूरी है कि वह एफएक्यू के मापदंड के नीचे खरीद नहीं कर सकती जबकि किसान हर तरह की मूंग खरीदने का दबाव बनाते हैं। ऐसे में विवाद की स्थिति निर्मित होती है। आज दोपहर भी तहसीलदार कदीर खान और टीआई भूपेन्द्र सिंह मौर्य ने मंडी परिसर में पहुंचकर अपने सामने ही मूंग की नीलामी करायी है। इस दौरान उनके साथ आरआई और पटवारी भी थे। सूत्रों के अनुसार दोपहर तक सौ ट्राली के करीब मूंग खरीदी जा चुकी है जबकि 22 ट्राली एफएक्यू के मापदंड में नहीं होने के कारण रिजेक्ट की जा चुकी थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!