पुलिस और प्रशासन को मिला सम्मान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिला मुख्यालय पर हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इटारसी सिटी पुलिस के अधिकारियों को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
होशंगाबाद जिले में सर्वाधिक आपराधिक प्रकरणों में निकाल कर अपराधियों को उनकी सही जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले इटारसी सिटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अनूपसिंह बघेल को जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतन्त्रता दिवस मुख्य कार्यक्रम में परेड ग्राउंड में प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने विशेष अवॉर्ड औऱ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

it15819 11 it15819 13

इसी तरह से होशंगाबाद जिले में संपत्ति संबंधित अपराधों के मामले में सर्वाधिक निकाल करने वाले इटारसी सिटी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय रघुवंशी को भी प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने विशेष अवॉर्ड औऱ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला मुख्यालय होशंगाबाद में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिये इटारसी तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को भी प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक एमएल छारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!