पुलिस की सख्ती के बीच मानवता के दर्शन

Post by: Manju Thakur

गरीब, बेसहारा के मदद करेगा संघ
इटारसी।
संकट के दौर में सख्ती के साथ पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी है, जिसमें मानवता के दर्शन होते हैं। आज थाने की एफआरवी 03 पर सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें कोई भी वाहन नहीं मिल रहा है।
सूचना मिलते ही एफआरवी 03 के आरक्षक सुनील चौधरी एवं पायलेट अमित कुमार ने थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान को जानकारी देकर, मौके पर पहुंचे तत्काल पहुंचे। उक्त गर्भवती महिला को एफआरवी 3 के द्वारा शासकीय अस्पताल इटारसी पहुंचाया गया, परिजनों ने सहायता के लिए पुलिस कर्मियों का दिया धन्यवाद।

food distribution 2 3

गरीब, बेसहारा के मदद करेगा संघ
लॉक डाउन के दौर में एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे खाने पीने की वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं और वे कहां संपर्क करें, यह भी नहीं जानते। ऐसे लोगों को मदद करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सामने आया है। संघ के पुरानी इटारसी स्थित कार्यालय में ऐसे गरीब और बेसहारा परिवारों में बांटने हेतु 50 किट तैयार की गई। संघ का ऐसी 200 किट बांटने का लक्ष्य है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!