पुलिस को कहा, सायकिल से और पैदल भ्रमण करें

होशंगाबाद। जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा बैठक में सभी थाना प्रभारियों को और अधिक मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।
एसपी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतत जनसंवाद करने एवं शहर में यातायात व्यवस्था निरंतर सुनिश्चित करने हेतु कहा गया साथ ही प्रतिदिन सायकाल, पैदल भ्रमण, पार्टी के रूप में पुलिस की मौजूदगी आम जनता की भी दर्शाने हेतु निर्देशित किया। प्रतीक थाने में उत्कृष्ट एवं अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारी की फोटो अच्छे कार्य सहित चस्पा करने एवं उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र व पुरस्कार देने हेतु कहा गया।
क्षेत्र में सट्टा जुआ एवं अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एवं निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, थानों में स्थाई वारंटी को तमिल करने पर पुरस्कृत करने हेतु कहा गया, नगर के महत्वपूर्ण चौराहों बस्तियों एवं कॉलेज स्कूल के समक्ष जनसंवाद कर पुलिस के प्रति सकारात्मक एवं सुरक्षा रुख बनाए जाने हेतु निर्देशित किया। इसी तरह से थानों में लंबित मर्ग प्रकरणों की समीक्षा कर समय सीमा में नस्तीबद्ध करने हेतु निर्देशित किए। इसी तरह से अंधे कत्ल बड़ी चोरियां मोटरसाइकिल चोर गिरोह, लूट संबंधी मामलों का खुलासा करने पर जोर दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!