पुलिस को चकमा देकर भागने वाला बदमाश अंतत: पकड़ाया

इटारसी। बार-बार पुलिस को चकमा देकर भागने वाले एक बदमाश को पुलिस ने आखिरकार पकड़ ही लिया। तवानगर थाने का ईनामी बदमाश विमल पिता फूलसिंह गोंड 24 वर्ष विगत पांच माह से अपराध करके भाग जाता था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी कि आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। तवानगर पुलिस के अनुसार एसपी एमएल छारी के मार्गदर्शन एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय के निर्देशन एवं एसडीओपी उमेश द्विवेदी के सहयोग से विमल को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि एसपी ने विमल पर पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। उसके खिलाफ तवानगर में चार प्रकरण पंजीबद्ध है। उसे चारों प्रकरणों में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया साथ ही चोरी के प्रकरण में मशरूका बरामदगी हेतु रिमांड हासिल की है। उससे आगे पूछताछ की जाएगी। उसके खिलाफ धारा 110 जा.फौ. की कार्रवाही भी गई है।

इनका रहा योगदान
विमल की गिरफ्तारी में तवानगर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक एमएल सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक अरविंद मिश्रा, कैलाश सोनी, आरक्षक कैलाश, मनोज कुमार, महेश, ललित और नीलेश की अहम भूमिका रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!