पुलिस ने अनेक स्थानों से कच्ची शराब जब्त की

पुलिस ने अनेक स्थानों से कच्ची शराब जब्त की

इटारसी। होली पर्व पर शराब के नशे में होने वाली हुड़दंग को देखते हुए पुलिस ने शहर में कच्ची शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की है। आधा दर्जन से अधिक स्थानों से पुलिस ने कच्ची शराब जब्त की है। मंगलवार को ड्राय डे घोषित होने के कारण सोमवार की शाम को ही शराब की दुकानें बंद कराने और कच्ची शराब के ठिकानों पर कार्रवाई की घोषणा पुलिस ने शांति समिति की बैठक में कर दी थी।
पुलिस ने नाला मोहल्ला में पिंकी पति हरीराम कुचबंदिया से चार लीटर, संतोष पिता मंसाराम राठौर से पांच लीटर, विक्की मवासे पिता विजय से पांच लीटर, कच्ची और मोहर सिंह पिता देवी सिंह तोमर से चार बोतल करीब तीन लीटर 3460 रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब, नई गरीबी लाइन में रहीजा बाई पति अशोक कुचबंदिया से तीन लीटर, नया जनता स्कूल मालवीयगंज में तेज सिंह पिता जबरधी कुचबंदिया से तीन लीटर, बालाजी मंदिर के पास निवासी अर्जुन पिता जयप्रकाश कुचबंदिया से तीन लीटर, भीम पिता जयप्रकाश कुचबंदिया से तीन लीटर, नई गरीबी लाइन में सीमा पति राजा कुचबंदिया से पांच लीटर और झुग्गी झोपड़ी न्यास कालोनी में सोनी पति बहादुर कुचबंदिया से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!