इटारसी। सिटी पुलिस ने बीती रात दो अलग-अलग स्थानों से करीब चार हजार रुपए का जुआ पकड़कर जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी इटारसी में बजरंगमंदिर के नीचे स्वीपर कालोनी में स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। रात करीब पौने 11 बजे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शाहिद पिता जाहिद हसन निवासी पुरानी इटारसी, सत्यम पिता सुभाष वर्मा, निवासी वर्मा कालोनी, समित पिता राजकुमार लोट पुरानी इटारसी, आकाश पिता प्रकाश डागर निवासी गांधीनगर, अंतिम पिता अशोक चावरे निवासी पुरानी इटारसी को गिरफ्तार कर उनके पास से दो हजार रुपए नगद और ताश की गड्डी जब्त की है।
इससे पूर्व पुलिस ने देर शाम करीब साढ़े आठ बजे घाटली रोड से मोनू उर्फ राहुल पिता महेश गज्जाम, मिथुन पिता विश्राम खरे, राजा पिता जगदीश वर्मा, धर्मेन्द्र पिता पप्पू इवने, सभी निवासी काबड़ मोहल्ला और जितेन्द्र धुर्वे निवासी सनखेड़ा नाका को गिरफ्तार कर 1880 रुपए नगद और ताश गड्डी जब्त की है।