होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस ने एक नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने के आरोप में एक मजनू को गिरफ्तार कर उसकी जमकर खातिरदारी की। देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ने बताया कि एक स्कूली छात्रा ने शिकायत की थी कि अमन मेहरा नामक युवक उसे स्कूल आते-जाते छेडख़ानी करता है। परिणामस्वरूप पुलिस ने आरोपी अमन पिता जयप्रकाश मेहरा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की जमकर खातिरदारी कर उसे जेल भेज दिया।
युवक इटारसी के मालवीयगंज का रहने वाला है। एक अन्य मामले में एक अड़ीबाजी करने वाले आरोपी कमलेश अहिरवार पिता अर्जुन अहिरवार को भी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई कर मामला दर्ज कर कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ पवन बारमते, निवासी छोटी पहाडिय़ा ने शिकायत दर्ज करायी थी कि वह आए दिन पहाडिय़ा क्षेत्र में नशे की हालत में अड़ीबाजी करता रहता है।