पूजा ने किया नाम रोशन

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम 12 वी के रिजल्ट जारी हुए हैं। ब्लाक के सरस्वती स्कूल में अध्ययनत छात्रा पूजा भार्गव (Pooja Bhargava) ने 93 फीसद अंक प्राप्त करके ब्लाक का नाम रोशन किया है। पूजा ग्राम पंचायत बाचावानी के सचिव भैयाजी भार्गव की छोटी बेटी है। छात्रा के चाचा पत्रकार कमलकिशोर भार्गव ने भी पढ़ाई हेतु बेटी को प्रोत्साहित किया। इसी के फलस्वरूप बेटी पूजा ने गणित संकाय में 93 फीसद अंक प्राप्त किये। पूजा ने कहा कि माता-पिता, चाचा, भाईयों एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से पढ़ाई की और रिजल्ट अच्छा रहा। मैं इस रिजल्ट से खुश हूं, मेरी महेनत सफल हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!