पूर्णिमा पर गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की

स्कूलों, संगीत और अन्य संस्थाओं में हुए विशेष कार्यक्रम
इटारसी। सरस्वती स्कूल में गुरुपूर्णिमा के मौके पर गुरुजनों और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर इटारसी के समस्त सरस्वती विद्यालयों के गुरुजनों का सम्मान किया। इस दौरान कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले, संस्कृति ज्ञान परीक्षा और स्वास्थ्य ज्ञान परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम में अपने विषय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले गुरुजनों को विशेष रूप से सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवर्तन संस्था के संयोजक अखिल दुबे और विशेष अतिथि के रूप में चरणसेवक प्रजापति थे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी नारायण सोनी ने की। कार्यक्रम में इटारसी सरस्वती विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य शिवराज चौधरी, नर्मदा प्रसाद मालवीय और मुकेश शुक्ला एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

it27718 9गुरूवे नम: महोत्सव मनाया
शासकीय कन्या महाविद्यालय में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डॉ. केएस उप्पल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों की उपस्थिति में गुरूवे नम: उत्सव मनाया। प्रारंभ में शिखा नागर ने सरस्वती एवं गुरूवंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ. उप्पल एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. विद्या जैन का शाल एवं श्रीफल से प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने स्वागत किया। डॉ. जैन ने कहा कि वर्तमान युवा छात्राएं पाश्चात्य संस्कृति से ज्यादा प्रभावित हो रही हैं, जिससे गौरवशाली परंपरा एवं संस्कारों को भूलते जा रही हैं। प्राचीन संस्कृति, संस्कार, परंपरा हेतु प्रेरित करना कार्यक्रम का उद्देश्य है।
व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव से युवा पीढ़ी भटकाव की ओर बढ़ रही हैं, उन्हें संस्कृति, संस्कार, परम्परा एवं नैतिक मूल्यों के अंकुरण जगाना इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है। डॉ. श्रीराम निवारिया ने युवा पीढ़ी को आग्रह किया कि गुरू भी सोच समझ कर बनाएं। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को बताया कि अज्ञान रूपी अमावस्या में ज्ञान प्रकाश रूपी पूर्णिमा है गुरूदेव, अत: गुरू शिष्य परंपरा आज भी उतनी ही उपयोगी है, जितनी गुरूकुल संस्कृति में थी। संचालन हर्षिता शर्मा एवं श्वेता सिंह ने किया। इस अवसर पर आनंद कुमार पारोचे, मंजरी अवस्थी, मीनाक्षी कोरी, डॉ. शिखा गुप्ता, प्रियंका भट्ट, पूनम राय, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय, पूनम साहू, सुषमा चौरसिया, कामधेनु पटौदिया, सरिता मेहरा, डॉ. संजय आर्य, शिरीष परसाई, डॉ. आशुतोष मालवीय, सोमेश राठौर, हेमंत गोहिया, राजेश कुशवाह एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

it27718
गुरु-शिष्य परंपरा पर विचार गोष्ठी
शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में संचालित व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के तत्वावधान में गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरू शिष्य परंपरा विषय पर विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेश चन्द्र जोशी आमंत्रित थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार पगारे ने की। विशेष अतिथि श्री जोशी का सम्मान शॉल एवं श्रीफल से किया। श्री जोशी ने गुरू-शिष्य की महान परंपरा पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. पगारे ने स्वामी विवेकानन्द एवं उनके गुरू रामकृष्ण परमहंस के मध्य संवाद को प्रस्तुत करते हुए कहा की आज भी बहुत नरेन्द्र मौजूद हैं जिन्हें विवेकानन्द बनाने की जिम्मेदारी गुरूओं की है। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ. ओपी शर्मा ने अलग-अलग युगों में गुरूओं के महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये। वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मेहता ने उनके गुरू श्री जोशी के समक्ष अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किये। अतिथि विद्वान डॉ. प्रगति जोशी ने भी बदलते हुए परिवेश में गुरूओं को अपनी भूमिका को और सुचारू रूप से निभाने में सजगता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया।

भाजयुमो ने किया सम्मान
गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुओं कर प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल इटारसी के तत्वावधान में शिक्षा के साथ साथ संगीत, खेल आदि विधाओं में अतुलनीय योगदान देने वाले गुरुजनों का उनके निवास, शाला, खेल मैदान पर पहुंचकर सम्मान किया।
युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे ने बताया कि संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शरद दीक्षित पुरानी इटारसी, खेल विधा में समर्पण के साथ नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए फुटबॉल गुरु प्रदीप कलसिया, माध्यमिक शाला मालवीयगंज में कार्यरत शिक्षिका शकुंतला आचार्यएवं खेल जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रिकेट गुरु मोनू सेतपलानी का शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा नगर मंत्री पार्थ सिंह राजपूत, कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी, युमो महामंत्री मयंक मेहतो, अजा मोर्चा अध्यक्ष मंजीत कलोसिया, उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, नगर मंत्री प्रिंस सलूजा, आईटी सेल प्रभारी शुभम राठौड़, मीडिया प्रभारी गौरव बड़कुर, कार्यालय मंत्री आदित्य आचार्य, रोहित वेशकर, गोविंद मेहतो, पवन विश्वकर्मा सहभागी बने।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!