इटारसी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यहां रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नागपुर से भोपाल जाते वक्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यहां रेलवे स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया। श्री चौहान से कार्यकर्ताओं ने कुछ स्थानीय राजनीति पर चर्चा की तो कुछ आत्मीय चर्चाएं भी हुईं। इस अवसर पर जगदीश मालवीय, जसबीर सिंघ छाबड़ा, सजल अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दीक्षित, भरत वर्मा, यज्ञदत्त गौर, जतिन बतरा, सौरभ मेहरा, आशीष सोलंकी, प्रदीप रैकवार, कुलदीप रावत, नीलेश मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।