पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ी कीमतों के खिलाफ रैली

पेट्रोलियम पदार्थ की बढ़ी कीमतों के खिलाफ रैली

इटारसी। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के अनुसूचित जाति संगठन के बैनर तले कार्यकर्ताओं विरोध में निकाली रैली। सूरजगंज चौराह से ढोल-ढमाकों के साथ निकाली रैली में घोड़ा और एक हाथठेले पर दो गैस टंकी रखी हुई थी।
कांग्रेस ने हालांकि इसे खच्चर रैली नाम दिया था। लेकिन, खच्चर नहीं मिला तो एक छोटे कद के घोड़े को ही रैली में शामिल कर लिया। सूरजगंज चौराह से प्रारंभ हुई रैली नगर पालिका कार्यालय के पास से होते हुए एसबीआई चौराह, तालाब मोहल्ला होकर जयस्तंभ चौक पहुंची। यहां कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जयस्तंभ चौक पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि हमारा यह प्रदर्शन केन्द्र सरकार के खिलाफ है। भारतीय जनता पार्टी के जो नेता संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार के वक्त जरा से दाम बढऩे पर हाहाकार मचा देते थे, आज चुप बैठकर तमाशा देख रहे हैं। महंगाई आसमान छू रही है, केन्द्र सरकार मुनाफे में चल रहे सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है, दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, दो लाख रोजगार भी नहीं दिये जा रहे हैं।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सोनू बकोरिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, राजकुमार उपाध्याय केलू, कन्हैया गोस्वामी, रामशंकर सोनकर, पिंकी शर्मा, अतुल तिवारी, राहुल दुबे, मुकेश चौधरी, नीलेश चौहान, राजा, सन्नी, नमन धारू, ब्रजेश कलोसिया, जय बछलिया, जय जुनानिया, विकास बडग़ुजर, भूरा मौर्य, राहुल सिसोदिया, अमित भदरेले, सुभाष भदरेले, टिंगू चौधरी सोनू चौधरी इंदर ,भानु सन्नी मैना, सुभम मैना, राकेश ठोके, भरत कलोसिया,निखिल सपकाले, राकेश मिर्धा, लोकेश बडग़ुजर, अनिल सोनकिया, संजय वर्मा, शुभम चुटीले, गुलसन धार्मिक, रोहित, नर्मदा रैकवार, पक्कू भाईजान उपस्थित थे।

बमुश्किल दो दर्जन लोग जुटे
कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के इस आंदोलन में बमुश्किल दो दर्जन कार्र्यकर्ता जुट सके। जब सूरजगंज से रैली प्रारंभ हुई तो लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता ही शामिल थे। जयस्तंभ तक आते-आते यह संख्या दो दर्जन तक पहुंची। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि खबर सबको की गई थी। लेकिन, जो लोग नहीं आए उसके पीछे उनका अपना कोई कारण रहा होगा। जो साथी समय पर आ गये उनका स्वागत है और जो नहीं आए, उनका भी स्वागत है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!