पेयजल संकट के निदान हेतु सांसद निधि से राशि दी

इटारसी। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने शहर के विभिन्न वार्डों में पेयजल सुविधा प्रदान करने सांसद निधि से राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने नलकूप खनन के लिए वार्ड 30 और वार्ड 3 के लिए ढाई लाख रुपए की राशि दी है।
उल्लेखनीय है कि वार्ड 30 के सिंधी लाइन में की पेयजल समस्या निराकरण करने ट्यूबवेल की मांग को लेकर सांसद के निवास पर पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पार्षद संगीता मालवीय एवं आशीष मालवीय पहुंचे और उन्हें समस्या से अवगत कराया। सांसद श्री सिंह ने तत्काल स्वीकार कर सांसद निधि से 125000/-की राशि स्वीकृत कर दी। पार्षद संगीता आशीष मालवीय, गोपाल शिवदासानी, मोहन दास चेलानी, अनिल मेघानी, महेश देवानी, सुधीर बतरा, रवि बलेचानी, प्रकाश मोटवानी आदि ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
इसी तरह से सांसद श्री सिंह ने इटारसी खेड़ापति माता मंदिर के सामने वार्ड 3 पुरानी इटारसी में पेयजल संकट को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए नलकूप उत्खनन एवं पंप के लिए 125000 रु की राशि प्रदान की है। वार्ड के प्रशांत मनवारे, हेमंत दीक्षित, मुकेश सोनी, राजा ठाकुर, पवन चौहान, हजरत शेख, अजय आसरे, हर्ष मनवारे, दीपक सोनी, अमर दीक्षित, नितिन सोनी, दिनेश सोनी, प्रशांत जैन आनंद मेहतो, शाहरुख शेख ने सांसद श्री सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि दीपक हरिनारायण अग्रवाल को धन्यवाद प्रेषित किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!