इटारसी। इटारसी से कटनी पैंसेंजर का किराया, एक्सप्रेस के रूप में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से लेने का तय किया है, जबकि किसान वर्ग छोटे-छोटे स्टेशनों से अपने परिवारों का परिचालन रेल्वे पैसेंजर के माध्यम से जैसे व्यापार, बच्चों की पढ़ाई, इलाज हेतु सफर करते है, यह उनके यातायात का मुख्य साधन है। शहर के मध्यम श्रेणी एवं निम्र श्रेणी के आम आदमी परिवार भी पैसेंजर के माध्यम से सफर तय करता है।
आम आदमी पार्टी इटारसी इकाई जिला होशंगाबाद ने ज्ञापन के माध्यम से जीएम जबलपुर से मांग की है कि किसान, मध्यम एवं निम्र श्रेणी के यात्रियों के लिए पैसेंजर का किरया एक्सप्रेस के रूप में न लिया जाये एवं इटारसी जंक्शन के बुकिंग ऑफिस के सामने मुसाफिरों के लिए गर्मी एवं बरसात से बचने के लिए शेड का निर्माण तत्काल किया जाये एवं पैसेंजर टे्रनों को समय पर चलाया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के जिला प्रचारक एवं सेक्टर प्रभारी राजेश गुप्ता, फारूख शाह, बसंतगिरी गोस्वामी, योगेश साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।