पैसेंजर के रूप में ही चलेंगी

श्रीधाम एक्सप्रेस निरस्त

श्रीधाम एक्सप्रेस निरस्त
इटारसी। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 51671/51672 एवं 51767/51768 इटारसी-कटनी-सतना-इटारसी पैसेंजर एवं गाड़ी संख्या 51613/51614 कोटा-कटनी-कोटा पैसेंजर को अगले आदेश तक पैसेंजर के रूप में तथा पूर्व समय-सारणी के अनुसार ही चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व में इन गाडिय़ों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की घोषणा की गई थी, जिसे विरोध को देखते हुए अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बता दें कि इन गाडिय़ों को एक्सप्रेस के तौर पर चलाने से छोटे स्टेशन के मुसाफिरों के सामने मुसीबतें हो जातीं। सांसद राव उदय प्रताप सिंह भी इटारसी-सतना पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाने का विरोध जता चुके हैं। हर तरफ से दबाव के बाद आखिर रेल प्रशासन ने फिलहाल अपना निर्णय स्थगित कर दिया है।
श्रीधाम एक्सप्रेस निरस्त
रेल प्रशासन ने 2 अप्रैल 2017 को जबलपुर से नईदिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया था। जिसके परिणाम स्वरूप 3 अप्रैल 2017 को नई दिल्ली से प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल 2017 को इटारसी नहीं आयेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!