इटारसी। केसला में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत साप्ताहिक हाट बाजार में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में पूरक पोषण आहार से बने पोष्टिक व्यंजन, तिरंगा थाली, स्थानीय फल सब्जियों, मुनगा आदि प्रदर्शित किये थे।
राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत केसला में लगे हाट बाजार में आये नागरिकों को वीरेन्द्र राजपूत ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रतिदिन आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया, साथ ही उपयुक्त ऊपरी आहार, उचित भोजन एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई के संबंध में जानकारी दी। प्रदर्शनी का मुख्य प्रमुख उद्देश्य जनसमुदाय को पोषण जागरूकता, गर्भावस्था के दौरान पोषण देखभाल, 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में पोषण स्तर में सुधार लाना था। बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ कार्यक्रम अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर बालिका स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान हेतु उपस्थित जन समुदाय से सपथ दिलाई गई। साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक वंदना देवहरे द्वारा महिलाओं के शक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं में लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक सुश्री वंदना देवहरे, सेक्टर केसला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ईसीसीई समन्वयक वीरेन्द्र राजपूत उपस्थित थे।