पोषण माह में छात्राओं को दी आहार संबंधी जानकारी

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में गृहविज्ञान के अंतर्गत 5 से 12 सितंबर तक पोषण माह के आयोजन में पोषण से संबंधित प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में अंकुरित अनाज से पौष्टिक व्यंंजन तैयार किये एवं कोलॉज एपोस्टर व चार्ट की सहायता से भी संतुलित आहार की जानकारी दी।
इस दौरान समाज में व्याप्त कुपोषण की समस्या व उसके समाधान के बारे में बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कुमकुम जैन ने किशोर बालिकाओं गर्भवती माता व शिशु में व्याप्त कुपोषण के कारण व निवारण की जानकारी दी। पोषण माह के कार्यक्रमों में महाविद्यालय स्टॉफ सुषमा चौरसिया, प्रियंका भट्ट का विशेष सहियोग रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. विनय कुमार राणा, मंजरी अवस्थी, मीनाक्षी कोरी ने भूमिका निभायी। इस अवसर पर कामधेनु पटोदिया, पूनम राय, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय एवं छात्राऐं मौजूद थीं।

प्रतियोगिता के परिणाम
फ्लेमलेस कुकिंग में ललिता साहू प्रथम, शिवानी राजपूत, राखी मालवीय द्वितीय संगीता अहिरवार तृतीय, चार्ट प्रतियोगिता में शिवानी राजपूत प्रथम, कीर्ति यादव द्वितीय, चार्ट प्रतियोगिता में शिवानी राजपूत प्रथम, शिवानी अर्मा द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया चौरसिया प्रथम काजल कहार, छाया गौर द्वितीय, सुरभि सिंग तृतीय रहीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!