पौधरोपण कर, ली शपथ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज बचपन ए प्ले स्कूल में हरियाली महोत्सव को शपथ ग्रहण कर मनाया गया। इस दिन स्कूल में ग्रीन डे का भी आयोजन किया गया। आज ग्रीन डे पर बच्चों ने हरे कलर के रंग बिरंगे कपडे पहन कर आये और टीचर्स के साथ अपने क्लास डेकोरेट की। बच्चों कीं आर्ट एण्ड क्राफट की एक्टिविटी के साथ ही आज पौधरोपण की जानकारी भी दी गई।

bachpan13818 2
इस मौके पर बच्चों से पौधरोपण भी कराया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने बच्चों के साथ ही स्कूल स्टाफ को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में संचालक दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर के साथ ही स्कूल स्टाफ एवं नन्हें मुन्ने बच्चे उपस्थित थे।

bachpan13818 1

error: Content is protected !!