पौधों को रक्षासूत्र बांधकर संरक्षण का संकल्प

इटारसी। हम पेड़ों का संरक्षण करेंगे तो निश्चित तौर पर भविष्य का संरक्षण होगा। प्रकृति की रक्षा करना है तो हमें पेड़ों को बचाना होगा, अधिक से अधिक पौधे रोपकर प्रकृति को हरियाली की चादर से ढंकना होगा। पेड़ हैं तो शुद्ध हवा है और पानी है। इसी भावना को लेकर आज ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने कावेरी एस्टेट में पौधरोपण का कार्यक्रम किया। महिलाओं ने पौधरोपण कर रक्षासूत्र बांधे और इन पौधों के पेड़ बनने तक उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
सर्व ब्राह्मण महिला संगठन ने कावेरी स्टेट में पौधरोपण किया। इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती कल्पना शर्मा, श्रीमती साधना दुबे, श्रीमती नीरू मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती वंदना ओझा, सचिव श्रीमती बीना तिवारी, श्रीमती पद्मा लाटा, श्रीमती ज्योति शर्मा, निधि आचार्य, विधि पचौरी, साधना पाराशर, ऋचा शर्मा उपस्थित थी। पौधरोपण कार्यक्रम में कावेरी स्टेट से अमृता मनीष ठाकुर तथा अन्य महिलाएं उपस्थित थीं। सभी ने रोपे गए पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!