प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मिले पुरस्कार

इटारसी। विगत एक पखवाड़े से डीजल शेड में चल रहे तेल बचत पखवाड़े का आज पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया। तेल बचत पखवाड़ा 2019 का सेमिनार और पुरस्कार वितरण सुबह ट्रेनिंग सेंटर में किया। समारोह में 16 जनवरी से 30 जनवरी तक हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के 250 विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया। प्रोग्राम की शुरुआत सरस्वती पूजन और वंदना के साथ, महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती शुभ्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अनुराग दत्त त्रिपाठी, एमआर मीणा, पुरुषोत्तम मीणा, आशीष झारिया, बीपी दास, आशीष चौहान ने की। मुख्य अतिथि माणिक पांडेय एचपीसीएल भोपाल, ऑफिसर मैनेजमेंट मैनेजर ने पखवाड़े द्वारा तेल बचत का संदेश देकर कहा कि देश की प्रगति में डीजल लोको शेड, इटारसी एक अच्छा कार्य कर रहा है सीनियर डीएमई श्री त्रिपाठी ने 20 साल से ईंधन विभाग द्वारा तेल बचत पखवाड़े, में विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन पर सहराना की। संचालन एसके गुप्ता, राकेश कुमार जेफ, एसएन सिंह मुख्य लोको निरीक्षक ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!