प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विद्यार्थियों को दो महीने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ. प्रमोद पगारे का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में 14 कालेज में इस तरह के प्रशिक्षण करेगा। प्रशिक्षण स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में होगा। इटारसी में स्थित शासकीय महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में नियमित विद्यार्थी जो कि अन्य निर्धारित मापदंड पूरा करेंगे, वे आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु विद्यार्थियों के चयन का आधार न्यूनतम स्नातक में चौथे सेमेस्टर तक 60 प्रतिशत से अधिक एवं स्नातकोत्तर में स्नातक परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए एवं इनमें से चयन एक प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल के अनुसार चयनित विद्यार्थियों की संख्या न्यूनतम 50 एवं अधिकतम 60 होगी जिसमें शासकीय नियमानुसार मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के प्रवेश संबंधी नियमों में आरक्षण प्रावधानों का पालन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, तर्कशक्ति एवं हिन्दी तथा अंग्रेजी में संप्रेषण कौशल पर आधारित रहेगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल, अर्थशास्त्र के प्रमुख डॉ. अरविंद शर्मा, वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक जेपी चौरे तथा भौतिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मुकेश जोठे सदस्य हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!