प्रतिष्ठित अखबार की बिक्री स्कीम बता, हार्डवेयर व्यापारी से ठगी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एक प्रतिष्ठित अखबार के नाम पर सराफा बाजार क्षेत्र के एक व्यापारी को दो युवक करीब सवा लाख की चपत लगा गए। घटना आज सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच घटी है। व्यापारी ने पुलिस को अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत की है। दुकान पर आए धीरज गुप्ता नामक युवक ने अपनी आईडी दिखाकर व्यापारी को उक्त अखबार में सालभर की स्कीम में छूट का फायदा बताकर पोस्ट डेटेड चेक ले गए और नाम तथा अमाउंट बदलकर 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। जो पैसे निकाले गए हैं वह किसी रोहित सिसोदिया के नाम से निकले हैं।
पीडि़त हार्डवेयर व्यापारी हकीमुद्दीन हुसैन ने बताया कि आज दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दो युवक उनकी दुकान पर आए और एक अखबार में सालभर की स्कीम बताते हुए कहा कि केवल 360 रुपए में उनका सालभर पेपर मिलेगा। दोनों ने उनसे छह माह बाद का चेक ले लिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर लगातार फोन आए कि हम क्राइम ब्रांच दिल्ली से बोल रहे हैं, आपका मोबाइल नंबर आतंकवादी संगठनों से लिंक हो रहा है, उसे बंद कर लें हमें काम करने में परेशानी हो रही है। व्यापारी का कहना है कि जब हमने इसकी जानकारी जब पुलिस को दी तो पुलिस भी मामले में गच्चा खा गयी और व्यापारी से एक घंटे के लिए फोन बंद करने का कह दिया। हालांकि मन में शंका होने पर वे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पहुंचे तो उनका संदेह सही निकला। उनके खाते से एक लाख 20 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। बदमाशों ने चेक पर अत्यंत चतुराई से नाम और राशि मिटाकर नया नाम और राशि दर्ज कर ली थी।

error: Content is protected !!