प्रदेश भर से आए खिलाड़ी, फाइनल रविवार को

इटारसी। शहर में पहली बार जिला मिनी गोल्फ संघ एवं एक्सीलेंट स्पोर्टस् एकेडमी द्वारा प्रदेश स्तरीय मिनी गोल्फ गोल्डकप प्रतियोगिता आयोजित की है। स्व. श्रीमती कलावती तिवारी की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता बूढ़ीमाता मंदिर के पीछे स्थित माता की बगिया मैदान पर खेली जा रही है। पहले दिन इंदौर, राजगढ़, खंडवा, इटारसी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
जिले में पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय मिनी गोल्फ के जनरल सेकेट्री सूरज यत्तीकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. मिनी गोल्फ संघ के सचिव कौशल शिवरे ने की। विशेष अतिथि के रूप में पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज, संदीप तिवारी, श्रीमती अंजना तिवारी, सुरेंद्र सिंह सिद्धू, मनोज यादव, विपिन गायकवाड़, आशीष केकरे, पीयूष अमोलकर, मनोहर धारू एवं अर्पित उपस्थित थे।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी तरूण पटैल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, राजगढ़, खंडवा, होशंगाबाद, इटारसी, विदिशा, हरदा के साथ ही नालंदा स्कूल, एक्सीलेंट स्कूल व गुरुनानक स्कूल के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया है। प्रदेश भर से 310 खिलाड़ी भाग ले रहे है, जिसमें छात्र व छात्राएं शामिल है। पटैल ने बताया कि शिव राजपूत द्वारा म.प्र. का प्रथम मिनी गोल्फ ग्राउंड का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी मालवीय ने किया। प्रथम दिन गल्र्स टीम इवेंट में इंदौर की टीम 203 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। राजगढ़ की टीम 237 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही तथा खंडवा की टीम 241 अंक लेकर और होशंगाबाद-इटारसी की टीम 249 अंक लेकर संयुक्त अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के आयोजन में अविनाश अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!