प्रधानमंत्री आवासों का ई-भूमिपूजन 7 को

इटारसी। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो स्थानों पर स्वीकृत भवनों के निर्माण कार्य का ई-भूमिपूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 जुलाई को करेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने बताया कि प्रियदर्शिनी कालोनी में बन रहे ईडब्ल्यूएस भवनों और आजाद नगर में एलआईजी भवनों के लिए मुख्यमंत्री ई-भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद इन स्थानों पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। दोनों स्थानों पर ठेकेदारों ने प्रारंभिक तैयारियां शुरु कर दी हैं। भूमिपूजन के बाद काम में तेजी लाकर जल्द से जल्द भवन तैयार किए जाएंगे।
वाचनालय में शिकायत केन्द्र
सीएमओ श्री बुंदेला ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की शिकायत निवारण के लिए गांधी वाचनालय में एक शिकायत केन्द्र बनाया जा रहा है। यहां असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के आवेदन भी जमा किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका में हुए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्या के निदान हेतु अलग से शिकायत निवारण केन्द्र खोलने को कहा था। इसी के अंतर्गत वाचनालय में सुबह 11 से 5 बजे तक शिकायत निवारण केन्द्र संचालित होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!