प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना : मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

होशंगाबाद। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संचालित की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितम्बर को प्रदेश में एक साथ किया। होशंगाबाद जिले में इस योजना के दायरे में 1 लाख 30 हजार परिवार आ रहे हैं। इन परिवारों को साल में 5 लाख रूपए तक का नि:शुल्क इलाज जिला चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों में मिलेगा। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ 2011 में हुई जनगणना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों, मुख्यमंत्री संबल योजना के लाभार्थी परिवार एवं मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पर्ची धारक लाभार्थी परिवार को मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत लगभग 1350 विभिन्न जटिल रोग बीमारियों के पैकेज निर्धारित किये जा चुके हैं, इनमें सामान्यत: होने वाली सभी प्रमुख जटिल बीमारियां शामिल है। इन बीमारियों का इलाज शासकीय अस्पतालो, मेडिकल कॉलेजो एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में किया जायेगा। मरीज को इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में जाकर दिखाना होगा वहां पर डाक्टर उनकी जांच करके उपचार देंगे। यदि वह उपचार सरकारी अस्पताल में संभव होगा तो उन्हें वहां भर्ती कराया दिया जायेगा और यदि वह इलाज किसी बड़े प्रायवेट अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में ही संभव होगा तो उन्हें वहां रेफर कर दिया जायेगा। मरीजो की सहायता करने के लिए एवं नागरिको की सुविधा के लिए चिन्हित अस्पतालो में आयुष्मान भारत कियोस्क स्थापित किए गए है एवं आयुष्मान मित्रो की नियुक्ति की गई है। सभी जिलो में जिला मलेरिया अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मरीज जिला मलेरिया अधिकारी के अलावा सिविल सर्जन एवं आरएमओ, अस्पताल अधीक्षक से मिलकर भी परामर्श ले सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!