प्रमुख सचिव ने नर्मदापुरम में शासकीय स्कूलों और छात्रावासों का किया निरीक्षण

Post by: Rohit Nage

Updated on:

नर्मदापुरम। प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग अनिरुद्ध मुखर्जी (Anirudh Mukherjee) ने सोमवार को स्कूल चलें अभियान (School Chalen Abhiyan) के तहत नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के विभिन्न स्कूलों और छात्रावासों का निरीक्षण किया।

प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने सबसे पहले माध्यमिक शाला आईटीआई में कक्षा छठवीं, सातवीं, एवं आठवीं के बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें गणित विषय पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को प्रदेश के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य के संबंध में भी जानकारी दी। साथ ही बच्चों और शिक्षकों से मध्याह्न भोजन, गणवेश वितरण, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं की जानकारी ली और बच्चों से जुड़ी शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा (Girls Education Complex Pawarkheda) पहुंचे। उन्होंने यहां 10 वीं 11 वीं 12 वीं की कक्षाओं और रसायन, भौतिकी की प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास का भी निरीक्षण कर भोजन, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग एवं शाला प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल के संसाधनों का समुचित उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल में दर्ज सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल आए इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान प्रमुख सचिव श्री मुखर्जी ने सीएम राइस स्कूल पवारखेड़ा (CM Rice School Pawarkheda) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां विभिन्न कक्षाओं और कंप्यूटर लैब (Computer Lab) का अवलोकन कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती नीता कोरी (Mrs. Neeta Kori), प्रभारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती संपदा सराफ (Mrs. Sampada Saraf) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!