प्रवेश संबंधी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग, मप्र शासन, भोपाल के कालेज चलो अभियान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राओं के महाविद्यालय में प्रवेश के उद्देश्य को पूरा करने शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में एक दिनी कार्यशाला हुई। कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने कक्षा 12 वी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं महाविद्यालय मेें प्रवेश हेतु उनका स्वागत किया। डॉ. व्हीके कृष्ण ने ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया तथा इस प्रक्रिया में होने वाली परेशानियों का समाधान बताकर प्रक्रिया को छात्र एवं छात्राओं के लिए आसान किया। डॉ. मुकेश कुमार जोठे ने महाविद्यालय में संचालित कोर्स, विषयों, उनकी फीस, विभिन्न कोर्स में प्रवेश की योग्यताओं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं उच्च षिक्षा विभाग की विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी दी। कार्यशाला में भारती चौकसे, सुशीला बरवड़े, डॉ. पूर्णिमा अतुलकर, आकांक्षा पांडे, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. पूजा खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यषाला का सफल मंच संचालन डॉ. ताज कुरैषी एवं डॉ. केआर कोषे ने किया। कार्यषाला के अंत में डॉ. प्रगति जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!