प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र का किया वितरण

प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र का किया वितरण

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत 28 जनवरी से 15 फरवरी तक दिये जा रहे प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। सॉट टायज विधा में श्रीमती सुजाता भारद्वाज शर्मा के द्वारा महाविद्यालय की 55 छात्राओं को 36 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रमाण-पत्र वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने छात्राओं के सफल प्रशिक्षण लेने पर शुभकामनाएँ दीं और लाभ उठाने की मंशा व्यक्त की। प्राचार्य डॉ कुमकुम जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आभार व्यक्त करते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ श्रीराम निवारिया ने छात्राओं द्वारा खिलौने बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर, खिलौने का प्रदर्शन करने वाली छात्राओं की तारीफ की एवं सभी अतिथियों, स्टॉफ तथा छात्राओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरएमेहरा ने किया। कार्यक्रम में डॉ रजनी श्रीवास्तव, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती मीनाक्षी, आनंद पारोचे, कु पुष्पा दवंड़े, कु सरिता मेहरा, सुषमा चौरसिया, कु भावना पारखे, कु कामधेनु पटौदिया, कु सोनम शर्मा, कु महेन्द्रिका मालवीय, कु चारू तिवारी, शिरीष परसाई, प्रियंक गोयल, अश्लेष कुमार नागले, हेमंत गोहिया एवं बड़ी मात्रा में छात्राएँ उपस्थित थीं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!