प्रशिक्षण वर्ग से लौटे कार्यकर्ताओं का स्वागत

इटारसी। बजरंगदल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से प्रशिक्षण पूर्ण कर वापस इटारसी लौटे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यहां फूल मालाओं से जोरदार स्वागत रेलवे स्टेशन पर किया। इस दौरान बजरंगदल के विभाग सह संयोजक एवं नर्मदापुर जिले तथा नगर के पदाधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 8 दिन पहले नर्मदापुर और पिपरिया जिले से कार्यकर्ता ब्यावरा में प्रशिक्षण वर्ग में गए थे। बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग ब्यावरा के सरस्वती स्कूल में था जहां पर पूरे मध्य भारत से बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे थे। बजरंगदल प्रशिक्षण प्राप्त करने पिपरिया जिला प्रचार प्रसार प्रमुख संदीप चतुर्वेदी तथा नगर सह संयोजक शोभापुर शैलेंद्र पटेल, नर्मदापुर जिले से जि़ला गौरक्षा प्रमुख गोलू कहार तथा प्रखंड के पदाधिकारियों में वीरू चौरे, अमन रैकवार, अमर सिंह, नीलेश पटेल, विकास सोनवाने, बंशीलाल यादव, रामकृष्ण मांडवी, तथा विनय मांडवी थे उनका स्वागत जोरदार किया।
स्वागत करने में नर्मदापुर जिले के जिला सह मंत्री सूर्यप्रकाश मिश्रा, जिला महाविद्यालय प्रमुख अनुवीक्षण मालवीय, जिला सह संयोजक मयंक मिश्रा, जिला समरसता प्रमुख अरविंद बुढ़ाना तथा नगर गौरक्षा प्रमुख रमन शर्मा, नगर सह संयोजक अखिल पटेल, सह गौरक्षा प्रमुख राजेश चौहान, ग्रामीण उपाध्यक्ष, राहुल मीणा, नगर महाविद्यालय प्रमुख हरीश पटेल, धर्म प्रसार सह प्रमुख सामाजिक समरसता प्रमुख विनोद शर्मा, सामाजिक समरसता सह प्रमुख राहुल तिवारी के साथ मुख्य रूप से बजरंग दल के विभाग के सह संयोजक गज्जू तिवारी उपस्थित रहे जिन्होंने स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ राम काज हेतु समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!